उत्तरकाशी, मई 9 -- जल जीवन मिशन योजना के तहत नौगांव में यमुना नदी से देवराणा तक बन रही 16.50 करोड़ की पंपिंग योजना का निर्माण अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। जिस पर स्थानीय ग्रामीणों ने नाराजगी व्यक्त की है। ग्रामीणों ने कहा योजना का कार्य पूर्ण नहीं होने से क्षेत्र के पांच गांव के ग्रामीण पेयजल के लिए परेशान है। बता दें कि जल जीवन मिशन के तहत नौगांव ब्लॉक के मुगरसंती क्षेत्र के पांच गांव पेटाखत, धारी, तियां, कलोगी, हिमरोल आदि में इन दिनों पेयजल आपूर्ति की समस्या बनी है। ग्रामीण टैंकरो और हैंडपंपों से पानी की आपूर्ति कर रहे हैं। ग्रामीणों को हर वर्ष होने वाली इस समस्या को दूर करने के लिए जलजीवन मिशन के तहत यमुना नदी से देवराणा घाटी तक 42 किमी लम्बी पंपिंग योजना तैयार की जा रही है। लेकिन योजना पर निर्माण कार्य बहुत धीमी गति से चल रहा है। जिस ...