मधुबनी, जुलाई 26 -- बेनीपट्टी। बेनीपट्टी के आंबेडकर चौक से उच्चैठ जानेवाली मुख्य सड़क एसएच 57 के मुस्लिमटोल वार्ड 11/12 को रातोरात मोटरेबल बनाया गया। करीब सौ मीटर में लगे पानी को पपिंग सेट से टैंकर में भरकर बाहर फेंका गया । सड़क पर बने दर्जनों जानलेवा गड्ढे में ईंट-पत्थरों का टुकरा डाल कर उसे भरते हुए सड़क को मोटरेबल किया गया। शनिवार की सुबह पानी लगे सड़क की जगह सूखा एवं बिना गड्ढे का सड़क देख लोग भौचक रहे। भारतमाला परियोजना सड़क विस्तारीकरण को लेकर एसएच 52 के रहिका से अम्बेडकर चौक तक 16 किमी, एसएच 57 अम्बेडकर चौक से बसबरिया 12.7 किमी एवं बसबरिया से साहरघाट गोलंबर 1.6 किमी सड़क पथ निर्माण विभाग से भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण(एनएचएआई) को हस्तांतरिकत किया जा चुका है। एनएचएआई की लापरवाही रवैये से मुस्लिम टोल के निकट करीब सौ मीटर में सड़क जान...