अलीगढ़, जुलाई 22 -- अलीगढ़। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. मुकेश कुमार ने पंपिंग स्टेशनों पर लगाई गई जाली की सफाई के निर्देश दिए हैं। शाहजमाल, जंगलगढ़ी, गूलर रोड, खैर रोड, सुरेंद्र नगर आदि स्थानों पर अधिक जलभराव होता है। नालियों में लगी जालियां चोक होने से निकासी प्रभावित हो रही। अब नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. मुकेश कुमार ने पंपिंग स्टेशनों की जालियां साफ कराने व उसकी रिपोर्ट देने के निर्देश सफाई निरीक्षकों व सुपरवाइजरों को दिए हैं। जलभराव को जल्द समाप्त करने के लिए इन पंपिंग स्टेशनों से पानी नालों में डाला जाता है। पंपिंग स्टेशनों की जालियां भी चोक हैं। इसके कारण जलनिकासी प्रभावित है। नगर निगम के 29 पंपिंग स्टेशन हैं। 65 स्थायी व 17 अस्थायी पंपिंग सेट भी जलभराव को खत्म करने के लिए लगाए जाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...