महाराजगंज, जून 27 -- भगवानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। परसामलिक क्षेत्र के ग्राम सेखुआनी निवासी युवक पर बघेला नाले में एक मगरमच्छ ने हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। यह युवक खेत में रोपाई के लिए पंपिंग सेट से पानी चला रहा था। सेखुआनी गांव निवासी अजीत यादव (25) पुत्र शिवप्रसाद यादव गुरुवार की दोपहर को धान की रोपाई के लिए बघेला नाले में पंपिंगसेट मशीन से पानी चलाने के लिए सेक्सन पाइप में पानी भर रहा था। इस दौरान बघेला नाले से निकलकर अचानक मगरमच्छ ने हमला कर दिया। मगरमच्छ के हमले से युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। परिजन व स्थानीय लोग उसे सीएचसी रतनपुर में भर्ती कराया, जहां उसकी नाजुक हालत देख डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लोगों के अनुसार अजीत यादव जैसे ही ही बघेला नाले में पंपिंग सेट से पानी चलाने के लिए सेक्सन पाइप में पानी भरने लगा कि अचा...