प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 16 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। गांव से बाहर पंपिंगसेट पर सोने गए किसान की शनिवार रात गला रेतकर हत्या कर दी गई। रात में पत्नी खाना खाकर पंपिंगसेट पर पहुंची तो किसान के लापता होने पर उसकी तलाश करने लगी। रविवार दोपहर उसका शव करीब 150 मीटर दूर खेत में मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नगर कोतवाली क्षेत्र की सीमा पर स्थित अंतू थाना क्षेत्र के घोरहा गांव निवासी 42 वर्षीय शिवशंकर शुक्ल उर्फ मुन्नू शादी समारोहों में खाना बनाने के साथ खेती करता था। गांव से बाहर पंपिंगसेट के कमरे में सोता था। शनिवार रात करीब साढ़े सात बजे पत्नी रंजना को खाना खाने के लिए घर भेज दिया। वह लौटी तो मुन्नू मौजूद नहीं था। रंजना ने सोचा आसपास कहीं गए होगा। देर रात नहीं लौटा तो रंजना उसकी तलाश करने लगी। सुबह गांव के लोग भी पहुंच गए। दोप...