पीलीभीत, जुलाई 9 -- बीसलपुर। किसानों के पंपिंग सेट चोरी करने वाला गिरोह बीसलपुर में इन दिनों सक्रिय है। किसान रात्रि में अपने खेतों पर रखे पंपिंग शेडों की रखवाली कर रहे हैं। अब तक चार किसानों के पंपिग सेट चोरी हो चुके हैं। आरोप है कि पुलिस कार्रवाई करने के बजाए समझौता कराने में जुटी हुई है। पीड़ित किसानों ने एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लौंगहा निवासी किसान मुनेंद्र पाल का पंपिग सेट चोरी हो गया। इसके अलावा गांव खिरकिया में तीन किसानों के पंपिंग सेट चोरी कर लिए गए। किसानों ने खुद ही चोरों की खोजवीन की तो तीन लोगों के नाम प्रकाश में आए। आरोप है कि इसकी जानकारी बीसलपुर कोतवाली पुलिस को दी गई लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। बल्कि एक किसान का पंपिंग सेट वापस करा दिया। पंपिंग सेट चोरी कर...