बरेली, जुलाई 21 -- खेत में सिंचाई के लिए चल रहे पंपिंग सेट पर पानी पीने गई एक छात्रा का दुपट्टा पहिए में फंस गया। जिससे दुपट्टा छात्रा के लगे में कस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने की बात कही, लेकिन परिजनों ने मना कर दिया। क्योलाड़िया गांव के मेवाराम मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। उनकी बेटी सरिता देवी एक कॉलेज में इंटर की छात्रा थी। शनिवार दोपहर उसके कि चाचा बेनी राम गांव के ही ओमकार के खेत में खड़ी धान की फसल की सिंचाई के लिए खेत मे पम्पिंग सेट चलाकर अपने घर आ गए थे। अपने घर से कुछ ही दूरी पर पम्पिंग सेट चलता देख सरिता वहां पानी पीने के लिए गई थी। पानी पीते समय उसका दुपट्टा पम्पिंग सेट के पहिए में फंस गया। जिससे उसके गले में दुपट्टा कस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कुछ द...