पीलीभीत, जून 25 -- गांव शेरगंज खिरकिया में चार पंपिंग शेड चोरी कर लिए गए। किसानों ने स्वयं चोरों को पकड़ लिया और एक पंपिंग शेड चोरों ने वापस भी कर दिया। इस मामले की जानकारी पुलिस को भी दी गयी, लेकिन पुलिस ने पंपिंग शेड चोरी करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की जिससे सवालिया निशाल खड़े हो गए हैं। बीसलपुर में इन दिनों किसानों कृषि यंत्र चोरी होने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। गांव खरकिया शेरगंज में छोटेलाल, शंकर लाल सहित चार किसानों के खेतों पर रखे पंपिंग शेड चोरी कर लिए पुलिस को सूचना भी दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। किसानों ने स्वयं चोरों को तलाश किया और गांव की पंचायत में चोरों ने पंपिंग शेड चोरी करने का जुर्म भी कुबूल लिया और एक किसान शंकर लाल का पंपिंग शेड वापस करने का आश्वासन दिया। शंकर लाल को पंपिंग शेड वापस भी कर दिया गया। वहीं गा...