अल्मोड़ा, मई 17 -- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक करन माहरा ने शुक्रवार को पिलखोली के चमोली में पंपिंग पेयजल योजना का विधिवत उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इस योजना से ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। ग्रामसभा चमोली के लिए क्षेत्र पंचायत की आठ लाख रुपये की निधि से इस योजना का शुभारंभ हो गया है। योजना से चमोली गांव के 100 से अधिक परिवारों को लाभ मिलेगा। यह योजना गांव के स्रोत से बनाई गई है। सुबह हल्द्वानी से रानीखेत पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने योजना का उद्घाटन करने के बाद ग्रामीणों को संबोधित भी किया। उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार को पूरी तरह से विफल बताया। कहा कि सरकार को जनसमस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। माहरा ने विधायक रहते किए गए कार्यों को भी जनता के समक्ष रखा। माहरा ने कहा कि यह योजना अब इन गांवों को स्वच्छ जल की निरंतर सुविध...