हल्द्वानी, अप्रैल 7 -- भीमताल। विधायक राम सिंह कैड़ा ने सोमवार की रामगढ़ ब्लॉक के लोशज्ञानी में बन रही पंपिंग योजना का निरीक्षण किया। अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ कार्य करने को कहा। विधायक राम सिंह कैड़ा ने तोला, तैरना सहित कई अन्य गांवों का दौरा किया। रामगढ़ नदी में बन रहे पंपिंग योजना के कार्य का निरीक्षण किया। विधायक कैड़ा ने कहा कि लंबे समय से ग्रामीण पंपिंग योजना बनाने की मांग कर रहे थे। इस पर जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत 7 करोड़ की स्वीकृति कराने के बाद निर्माण कार्य शुरू कराया गया। कहा कि पंपिंग योजना का कार्य पूरा होने के बाद कई तोकों में आ रही पानी की समस्या दूर हो जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...