उत्तरकाशी, अक्टूबर 30 -- प्रखंड के अंतर्गत जल जीवन मिशन के अंतर्गत बन रही निर्माणाधीन 16 करोड़ 50 लाख की निर्माणाधीन पंपिंग योजना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने कार्यदाई संस्था संस्था जल निगम पर पंपिंग योजना पर भारी अनियमितता और घटिया गुणवत्ता से काम करने का आरोप लगाया है। नौगांव क्षेत्र में यह पंपिंग योजना यमुना नदी से देवराणा तक बन रही 40 किमी लंबी पाइप लाइन यमुना नदी से देवराणा को जोड़ती है। इस पंपिंग योजना से जरडा़, छुड़ी, तेडा़, बजलाडी़, नरयूंका, मांडणगांव, खाबला, पमाडी़, धारी, तियां, कलोगी सहित दर्जनों गांव लाभान्वित होते हैं, लेकिन दो वर्षों से अधिक समय बीत जाने के बाद पंपिंग योजना का निर्माण कार्य अभी तक नहीं हो पाया है। जिससे लोगों में आक्रोश है। ग्रामीण जयेंद्र सिंह राणा, प्रधान जयवीर सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य सक...