अररिया, फरवरी 18 -- त्रिवेणीगंज। नगर परिषद क्षेत्र के किसान करमिनियां नहर में पानी नहीं रहने से पंपसेट से खेतों का पटवन कर रहे हैं। किसानों ने बताया कि नहर में पानी नहीं रहने से महंगे दाम पर डीजल खरीद कर फसलों की सिंचाई की जा रही है। बताया कि सरकार द्वारा किसानों के हित के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर नहर से सिंचाई की व्यवस्था की गई है, लेकिन जल संसाधन विभाग द्वारा अब तक नहर में पानी नहीं छोड़ा गया है। इसके कारण किसान पंपसेट या बिजली मोटर से सिंचाई करने को मजबूर हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...