बगहा, अप्रैल 10 -- योगापट्टी। नवलपुर थाना क्षेत्र के नीमुइया गांव से इलेक्ट्रिक मोटर पंपसेट की चोरी के आरोप में एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि नीमुइया गांव निवासी रामधनी यादव पिता गोपी यादव को इलेक्ट्रिक मोटर पंपसेट की चोरी करने के आरोप में ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द किया गया है। आरोपित के पास से पुलिस ने इलेक्ट्रिक मोटर पंपसेट बरामद करते हुए समान को जब्त किया है। थानाध्यक्ष अनुपम कुमार राय ने बताया कि अपराधी पर पुलिस की पैनी नजर बनी रहती है। इस अवसर पर एसआई राकेश कुमार,शम्भू ओझा एएसआई आलोक कुमार सिंह सहित पुलिस बल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...