बिहारशरीफ, नवम्बर 21 -- पंधर के ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी केंद्र का किया बहिष्कार, बच्चों को भेजना किया बंद विधानसभा चुनाव में मतदान समाप्ति के बाद सेविका के पति व ग्रामीणों के बीच हुई थी मारपीट मतदान के दिन सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने किया था वोट का बहिष्कार डीपीओ ने कहा, सेविका-सहायिका ने इस संबंध में इस तरह की कोई सूचना नहीं फोटो 21 शेखपुरा 01 - पंधर के आंगनबाड़ी केंद्र पर अकेली बैठीं सहायिका। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। वोट दिलाने से भड़के अरियरी के पंधर गांव के ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी केंद्र का बहिष्कार कर दिया है। पिछले कुछ दिनों से ग्रामीण अपने बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र में नहीं भेज रहे है। बच्चों के नहीं आने से सेविका और सहायिका केंद्र को खाली बैठे रहना पड़ रहा है। आंगनबाड़ी केंद्र बहिष्कार के पीछे की सबसे बड़ी वजह ग्रामीणो के वोट ...