प्रयागराज, नवम्बर 1 -- बाल विकास परियोजना अधिकारी खजुहा फतेहपुर कार्यालय में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर पुष्पेंद्र सिंह उर्फ अंकित सिंह को शनिवार को पंद्रह हजार की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। उसे आंगनबाड़ी कार्यकत्री की शिकायत पर विजिलेंस की प्रयागराज टीम ने पकड़ा। बाल विकास परियोजना कार्यालय खजुहा के अंतर्गत तैनात आंगनबाड़ी कार्यकत्री विभा देवी पत्नी सर्वेश निवासी तपनी करेरा थाना ललौली फतेहपुर ने 27 अक्तूबर को विजिलेंस प्रयागराज के एसपी कार्यालय में शिकायत की थी कि उसे हर माह छह हजार रुपये मानदेय और सितंबर 2021 से प्रतिमाह दो हजार रुपये प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है। यह राशि उसे बाल विकास परियोजना अधिकारी खजुहा के माध्यम से मिलती है जिसकी आईडी कार्यालय में संविदा पर तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर पुष्पेंद्र सिंह उर्फ अंकित सिंह संचाल...