मुरादाबाद, अक्टूबर 9 -- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा तथा सहायक वन संरक्षक प्रारंभिक परीक्षा 12 अक्टूबर को होगी। पहली पाली 9:30 बजे से 11:30 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक होगी। जनपद में 15192 परीक्षार्थियों के लिए 34 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट और एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। साथ ही 8 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 9 स्टैटिक मजिस्ट्रेट आरक्षित किए गए हैं। जिले में परीक्षा के लिए नोडल अधिकारी जिलाधिकारी और अपर नोडल एडीएम सिटी हैं। जिलाधिकारी ने बताया कहा कि 31 मुरादाबाद में, 02 कांठ और 01 बिलारी स्थित विद्यालय को केंद्र बनाया गया है। सभी अधिकारी पहले से इंतजाम मुकम्मल कर लें।

हिंदी हिन्दुस्तान क...