मैनपुरी, अक्टूबर 7 -- थाना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गाड़ीवान से 15 वर्ष पूर्व एक बालक के अपहरण मामले में दो आरोपियों को अदालत ने बरी कर दिया है। अपर जिला जज चेतना चौहान के न्यायालय में हुई सुनवाई में अभियोजन पक्ष आरोप साबित करने में विफल रहा। वहीं तीसरा आरोपी नाबालिग होने के चलते मामला किशोर न्याय बोर्ड भेजा गया था जहां से पहले ही उसे बरी कर दिया गया था। मोहल्ला गाड़ीवान निवासी रमेश आढ़त का कार्य करते हैं। सितंबर 2010 में रमेश के 10 वर्षीय पुत्र पप्पू का सहदेव निवासी घिरोर, करु निवासी जसराना और मुलायम सिंह निवासी रुस्तमपुर थाना दन्नाहार ने अपहरण कर लिया था। तीनों आरोपी रमेश की आढ़त दिखाने के बहाने पप्पू को बाइक से ले गए थे। घटना के आठ दिन बाद पुलिस ने पप्पू को थाना औंछा क्षेत्र के नगला कन्हई के पास से बरामद किया था। रमेश ने तीनों के खिल...