कटिहार, अक्टूबर 10 -- मनिहारी नि स थानाध्यक्ष पंकज आनंद के नेतृत्व मे पुलिस ने जाल बिछाकर पंद्रह वर्षो से फरार अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि नीमा पंचायत के नया टोला बहादुरपुर का रहने वाला शेख अख्तर की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस पंद्रह वर्षो से जगह जगह तलाशी ले रही थी। परंतु अख्तर पुलिस को चकमा देकर निकल जाता था। इसकी गिरफ्तारी को लेकर जाल बिछाया गया था। इसी निशानदेही पर स्वयं तथा अपर थानाध्यक्ष राजकुमार, एसआई मनोज पासवान, पीएसआई सत्यम कुमार सिंह एवं अमित कुमार राय के साथ छापेमारी कर उसे घर से ही दबोच लिया गया। उन्होंने बताया कि पंद्रह वर्ष से पुलिस इसकी तलाश कर रही थी। गिरफ्तार अख्तर को जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...