जहानाबाद, नवम्बर 12 -- सड़क पर बोल्डर के बाहर निकल जाने से पैदल चलना भी मुश्किल सड़क की खराब हालत के कारण लगातार हो रही है दुर्घटनाएं हुलासगंज, निज संवाददाता। वर्ष 2004 में नरमा गांव के ग्रामीणों को संपर्क सड़क की सुविधा तो मिली लेकिन वर्तमान में यह सड़क के बदहाली का दंश ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। लोगों को अब पैदल चलना भी मुश्किल हो गया। एक तो सड़क निर्माण के समय ही गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा गया उपर से इतने वर्षों में एक बार भी इसका मरम्मती नहीं हो पाया। फलस्वरूप अब उबड़ खाबड़ सड़क पर बोल्डर के बाहर निकल जाने से वाहनों का चलना तो दूर पैदल भी आवागमन कठिन हो गया है। अब लोग सड़क के बगल से आ जा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के अगल बगल में नये निर्माण हो जाने से सड़क की सतह काफी नीचे हो गयी है इसके अलावा पानी का समुचित निकास नहीं होने से खेतों...