फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 6 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। मुख्यमंत्री की जीरो टालरेंस नीति पर अमल करते हुए जिला प्रशासन ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है। कायमगंज ब्लाक के बिलहा ग्राम पंचायत के प्रधान को 15 लाख रुपये के सरकारी धन के दुरुपयोग में बर्खास्त कर दिया गया है। जिला मजिस्ट्रेट ने तीन पंचायत सचिवों के निलंबन के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही आरईएस के जेई राजीव गोयल के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। कायमगंज विधायक सुरभि के पत्र के आधार पर जिला मजिस्ट्रेट ने जांच कमेटी बनायी थी। इसमें मनरेगा और पंचायत निधि योजना में पांच वर्षो में करोड़ों के गवन का आरोप लगाया गया था। वर्ष 2023 में की गयी यह जांच लंबे समय तक आगे नही बढ़ी। तत्कालीन मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर 2023 में भी जांच करायी गयी थी जिसमें ग्राम निधि और मनरेगा में अनियमित भुग...