मुरादाबाद, नवम्बर 9 -- मुरादाबाद। भाजपा राष्ट्रगीत वंदेमातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर लगातार आयोजन कर रही है। इसी क्रम में विविध कार्यक्रमों की रूप रेखा तय की गई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बताया कि राष्ट्रगीत के गौरवशाली डेढ़ सौ वर्ष पूरे होने पर प्रदेश भर में भाजपा की ओर से आयोजन किए जा रहे हैं। भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि सात नवंबर को 18 स्थानों पर 150 कार्यकर्ता सामूहिक वंदेमातरम गायन एवं सभा की गईं। 8 नवंबर से 15 नवंबर तक सभी जिला मुख्यालयों पर कार्यक्रम होंगे जिसमें सांसद, विधायक, वरिष्ठ नेता एवं आमजन की व्यापक सहभागिता सुनिश्चित होगी। अभियान के तहत विधानसभा क्षेत्र मंडल से स्तर पर तिरंगा यात्राएं प्रभात फेरी बाइक रैलियां एवं साहित्यिक प्रदर्शनी आयोजित की जाएंगी । महाविद्यालयों एवं विद्यालयों में निबंध,कविता और चित्रकला ...