मुरादाबाद, नवम्बर 9 -- नगर के श्री रामलीला मैदान में मां भगवती का 17 वां भव्य विशाल जागरण 15 नवंबर को बम बटक एकता मंच के तत्वावधान में किया जाएगा, जिसकी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। बम बटक एकता मंच के तत्वावधान में 15 नवंबर को नगर कांठ के श्री रामलीला मैदान में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी मां भगवती का 17 वां भव्य विशाल जागरण किया जाएगा। बम बटक एकता मंच के अध्यक्ष डॉ देवराज सिंह ने बताया कि मुख्य अतिथि माता ज्वाला देवी जी शक्तिपीठ हिमाचल प्रदेश अति विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश माहेश्वरी, मां भगवती की पावन ज्योत प्रज्वलित कर मां भगवती के जागरण का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने बताया की मां भगवती के इस विशाल जागरण में प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी शानदार आवाज संगीत के साथ भगवती के कुछ विशेष आकर्षण जागरण के दौरान दिखाये जाएंगे। जागरण की ...