मुजफ्फरपुर, सितम्बर 18 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। वित्त विभाग के एक सॉफ्टवेयर अपग्रेडेशन के कारण 15 दिन से ऑनलाइन चालान नहीं कट रहा है। जिला परिवहन विभाग का भी ऑनलाइन चालन नहीं कट पा रहा है। हालांकि बीते दो दिनों से लोगों की परेशानी को देखते हुए जिला परिवहन कार्यालय में मैनुअल काउंटर खोला गया है। मैनुअल काउंटर पर बाबुओं की मानमानी और काम में धीमापन से लोगों को अधिक देर तक कतार में खड़ा रहना पड़ा है। बता दें कि जिले में औसतन प्रतिदिन 2000-2200 ऑनलाइन परिवहन विभाग से संबंधित चालान कटता है। जो अभी ठप है। इधर, जिला परिवहन पदाधिकारी कुमार सत्येद्र यादव ने बताया कि वित्त विभाग के साफ्टवेयर में परेशानी की वजह से ऑनलाइन चालान नहीं कट रहे हैं। लेकिन, परिवहन कार्यालय में विशेष काउंटर खोलकर मैनुअत तरीके से चालान काटा जा रहा है। इसमें टैक्स, फिटन...