आजमगढ़, जून 11 -- आजमगढ़, संवाददाता। मंडलीय अस्पताल में जरूरी रसायन के अभाव में थायराइड की जांच पखवारे भर से ठप पड़ी है। इससे मरीजों की परेशानी बढ़ गई है। उन्हें निजी अस्पतालों में जांच करानी पड़ रही है। मंडलीय अस्पताल में प्रतिदिन करीब 1200 मरीजों का ओपीडी में इलाज होता है। इसके साथ ही 325 बेडों पर मरीज भर्ती किए जाते हैं। अस्पताल में प्रतिदिन 200 से 250 लोगों की जांच की जाती है। इनमें करीब 40 से 50 मरीजों को थायराइड की जांच कराने की सलाह दी जाती है। इन दिनों डॉक्टर का पर्चा लेकर पैथालॉजी में पहुंचने वाले मरीजों को भटकना पड़ रहा है। उन्हें यह कहकर लौटा दिया जा रहा है कि थायराइड की जांच नहीं हो रही है। ऐसे में परेशान मरीजों को बाहर निजी पैथालॉजी में 500 रुपये खर्च कर जांच करानी पड़ रही है। मंडलीय अस्पताल के पैथालॉजी की मशीन में कोई दिक्कत नह...