मैनपुरी, अगस्त 26 -- कस्बा के सदर बाजार स्थित उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखा में पिछले पंद्रह दिनों से इंटरनेट राउटर खराब हो गया है। इस कारण बैंक आने वाले उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोग दूरदराज इलाकों से सुबह आ जाते हैं और लाइन में लग जाते हैं परंतु सर्वर न होने के चलते किसी का कोई काम नहीं हो पा रहा है। राउटर को मरम्मत के लिए मैनपुरी भेजा गया है परंतु अभी तक सही नहीं हो सका है। मंगलवार को ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त की सदर बाजार स्थित शाखा का बुरा हाल है। आकाश चौहान बताते हैं कि उन्होंने एक प्लॉट का सौदा किया है परंतु बैंक से पैसे न निकल पाने के कारण उन्हें विक्रेता को वायदे करने पड़ रहे हैं। ग्राम बरहा निवासी दयाराम बताते हैं कि वह केसीसी के रुपये पूरी तरह से जमा करने के लिए कई दिनों से बैंक के चक्कर काट रहे हैं पर...