फरीदाबाद, जुलाई 1 -- नूंह। उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने नई प्रक्रिया शुरू की है, जिससे अब कोई भी बदलाव या नया नामांकन करने पर 15 दिन में मतदाता पहचान पत्र मिल जाएगा। इस प्रक्रिया में हर कदम की जानकारी एसएमएस से दी जाएगी। ईसीआई-नेट नाम का नया आईटी सिस्टम शुरू किया गया है, जिससे डाक विभाग के जरिए एपिक कार्ड की स्थिति रियल टाइम में ट्रैक की जा सकेगी। इससे सेवा में तेजी आएगी और पारदर्शिता बनी रहेगी। --- नीट-आईआईटी में सफल बच्चों का होगा सम्मान नूंह। मेवात विकास अभिकरण (एमडीए) 2 जुलाई को सालाहेड़ी स्थित डीआरडीए भवन के सभागार में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करेगा। इस मौके पर दोपहर 2.30 बजे से शुरू होने वाले कार्यक्रम में नीट-2025, आईआईटी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल नूंह जिले के युवाओं को सम्मानित किया ज...