गाजीपुर, जुलाई 19 -- गाजीपुर, संवाददाता। शहर के रौजा ओवरब्रीज पर कई घटनाए हो चुकी है, जिसके बाद भी अबतक प्रशासन की ओर बचाव के लिए व्यवस्थायें नहीं किया गया। जिसे लेकर सपा के वरिष्ठ नेता और विधानसभा उपाध्यक्ष अभिनव सिंह शनिवार को डीएम अविनाश कुमार से मिला। उन्होने कहा की ओवरब्रीज पर दोनो साइड से बचाव के सुरक्षा के दृष्टिकोण से जाली नहीं लगायी गयी तो पाटी के कार्यकर्ता सड़क पर आंदोलन करने के लिए भी बाध्य होंगे। इसके बाद डीएम के प्रतिनिधि नायब तहसीलदार को पत्रक सौपा। वरिष्ठ सपा नेता अभिनव सिंह ने कहा कि लगातार जिला प्रशासन से मांगे की जा रही है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से मांगों को अनदेखा किया जा रहा है। जिसे किसी भी शर्त पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होने कहा कि पंद्रह दिन के भीतर रौजा ओवरब्रिज पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से जाली नही...