लखीमपुरखीरी, नवम्बर 26 -- दुधवा पार्क से निकले जंगली हाथियों ने एक बार फिर किसानों की फसलें नष्ट करके उनको करारी चपत मार दी। पिछले पंद्रह दिनों में चौथी बार पार्क से निकले हाथियों के झुंड ने करीब दस एकड़ फसलें नष्ट कर डालीं। सोमवार देर रात सोनारीपुर रेंज की गुलरा वन चौकी क्षेत्र के गुलरा गांव के पास खेतों में पार्क से निकला करीब पचास हाथियों का झुंड पहुंच गया। हाथियों ने खेतों में लगी गन्ना, मिर्च और लाही की करीब दस एकड़ फसलों को रौंदकर तथा चबाकर तहस-नहस कर डाला। शिवराज और रामबहादुर ने बताया कि हाथियों का झुंड सचिन गुप्ता, कल्लू, नीरज, तुलसीराम, लालता प्रसाद और कुंजनलाल के खेतों में घुसकर कई घंटे उत्पात मचाता रहा। एक हफ्ते में हाथियों ने दूसरी बार उत्पात किया है। जंगली हाथियों ने 11 नवंबर को चौखड़ा फार्म में करीब दस एकड़, 18 नवंबर को बारह एकड़...