प्रयागराज, दिसम्बर 2 -- प्रयागराज। ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज के मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र की ओर से आयोजित पंद्रह दिनी मल्टी-डिसिप्लिनरी रिफ्रेशर कोर्स का समापन सोमवार को हुआ। इस कोर्स में समाज विज्ञान व मानविकी के नवीन रुझानों पर विचार-विमर्श हुआ। मुख्य अतिथि जेएनयू के प्रो. शानतेष कुमार सिंह ने प्रतिभागियों की अकादमिक सक्रियता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कोर्स शिक्षकों को एनईपी के अनुरूप नई भूमिकाओं के लिए तैयार करते हैं। देश के 20 राज्यों से 200 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...