भभुआ, जून 9 -- डीसीओ व राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक ने बीसीओ संग बैठक कर दिया निर्देश कैमूर जिले में 119 क्रय समितियों ने अबतक नहीं जमा किया है सीएमआर चावल (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान की मिलिंग कराकर समय पर चावल (सीएमआर) जमा नहीं करने वाली क्रय समितियों की परेशानी जल्द बढ़ने वाली है। चावल जमा करने को लेकर सरकार, जिला प्रशासन एवं सहकारिता विभाग सख्त हो गया है। सरकार ने चावल जमा करने के लिए 15 जून तक समय सीमा निर्धारित की है। ऐसे में क्रय समितियों के पास चावल जमा करने के लिए मात्र पांच दिन का समय बचा है। डीसीओ शशिकांत शशि व राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक विजय कुमार सिंह ने सोमवार को सहकारिता कार्यालय के सभा कक्ष में बीसीओ के साथ बैठक कर चावल जमा किए जाने की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की।...