संभल, अगस्त 20 -- थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात पैसे के लेनदेन से शुरू हुआ विवाद पुलिस की मौजूदगी में ही खूनखराबे में बदल गया। दबंगों ने 15 किलोमीटर तक बाइक से पीछा करने के बाद जुनावई कस्बे के मेन चौराहे पर ट्रैक्टर रोककर एक मजदूर को नीचे खींच लिया और बेरहमी से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। आरोप है कि मजदूरों को सुरक्षित घर पहुंचाने का भरोसा देने वाली पुलिस बीच रास्ते लौट गई, जिसके बाद हमलावर और भी बेखौफ हो गए। हमले में अन्य मजदूर भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना की खबर मिलते ही सदमे में मृतक की दादी की भी मौत हो गई। दूसरी तरफ, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह थाने पर जमकर हंगामा किया। बाद में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जुनावई थाना क्षेत्र के नगला अजमेरी...