गिरडीह, जनवरी 28 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को आयोजित पंचायत समिति की बैठक में दो वर्षों से जमा लाखों की राशि योजना मद में खर्च करने की आम सहमति बनी है। योजना कार्य के क्रियान्वयन के लिए पंद्रहवीं वित्त के तहत कई योजना की कार्य स्वीकृति भी दी गई है। बताया जाता है कि वर्ष 2023 -24 में पंचायत समिति के लिए आबंटित लाखों रुपये खर्च नहीं किया गया था। योजना मद की राशि दो वर्षों से जमा पड़ा था। समिति के सदन में जमा राशि माह मार्च तक योजना मद में खर्च करने की आम सहमति बनी। इसके अलावा बदवारा, गोलगो, भलकुदर सहित बोर्डर पर स्थित पंचायतों में वन विभाग द्वारा जल संरक्षण के लिए चेक डैम, छोटे-बड़े तालाब के निर्माण कराने की सदन में मंजूरी दी गई है। तेलोनारी पंचायत में सरकारी स्वास्थ्य उपकेंद्र उपलब्ध कराने की मां...