गिरडीह, नवम्बर 29 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी के तिलकडीह पंचायत अंतर्गत पंदनाडीह गांव तक जाने के लिए पक्की सड़क नहीं बन सकी है। जिसे लेकर गांव के लोगों में व्यवस्था के खिलाफ रोष व्याप्त है। इस संबंध में ग्रामीणों ने गिरिडीह के उपायुक्त एवं अन्य अधिकारियों को आवेदन देकर पंदनाडीह गांव से परसाडीह तक दो किलोमीटर तक पक्की सड़क बनवाने की मांग की है। आवेदन में ग्रामीणों ने बताया है कि पंदनाडीह गांव जंगल व पहाड़ी से घिरा हुआ है। गांव तक आवागमन के लिए सड़क नहीं रहने से उबड़ खाबड़ रास्ते से लोगों को आवागमन करना पड़ रहा है। खासकर बारिश के दिनों में महिलाओं व बच्चों को कीचड़ युक्त रास्ते से गुजरने के दौरान काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। आवेदन में विशुन हेंब्रम, सुशाना हेंब्रम, जीवलाल राणा, जयराम हांसदा, मंझला हांसदा, कैलाश राय आदि लोगों के हस्ताक्षर ह...