सुल्तानपुर, अप्रैल 3 -- सुलतानपुर, संवाददाता काफी दिनों के बाद छह करोड़ की लागत से मरम्मत के बाद शहर के पंत स्टेडियम को कार्यदायी संस्था ने हैण्डओवर कर दिया है। इससे खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है। स्टेडियम को कार्य दाई संस्था सिडको ने तैयार किया है। हैण्डओवर होने के बाद वर्षों से खिलाड़ियों के इंतजार समाप्त हो गया है। अब स्टेडियम में खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। जिला क्रीड़ा अधिकारी सिराजुद्दीन ने बताया कि बैडमिंटन हॉल, स्विमिंग पूल, बाउंड्री वॉल, हैंडबॉल एवं खेल मैदान का समतलीकरण कराया गया गया है। इसी माह से स्विमिंग पूल भी चालू हो जाएगा। जिला ओलंपिक संघ के सचिव पंकज दुबे ने खुशी जताते हुए बताया कि अब खेल निदेशालय द्वारा नियुक्त विभिन्न खेलों के प्रशिक्षकों के द्वारा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जा सकेगा। खिलाड़ी प्रशिक्षण प्र...