प्रयागराज, नवम्बर 20 -- प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से संबद्ध गोविंद बल्लभ पंत सामाजिक विज्ञान संस्थान झूंसी में गुरुवार और शुक्रवार को 'समावेशी और सतत विकास के हेतु लार्ज स्केल डेटा' विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। इस दौरान जनगणना निदेशालय, उत्तर प्रदेश के सहयोग से स्थापित जनगणना डेटा अनुसंधान वर्कस्टेशन (सीडीआरडब्ल्यू) का भी उद्घाटन होगा। इसका उद्देश्य शोधकर्ताओं को भारत की जनगणना के विशाल डेटासेट तक सुरक्षित और सीधी पहुंच प्रदान करना है, ताकि वे साक्ष्य-आधारित नीति अनुसंधान कर सकें। कार्यक्रम का लक्ष्य भारत के समृद्ध डेटा इकोसिस्टम और समावेशी राष्ट्रीय नीतियों के निर्माण में इसके प्रभावी उपयोग के बीच की खाई को पाटना है। यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम अकादमिक समुदाय को भारत के डेटा धन का विश्लेषण करने के लिए आवश्यक उपकरण प्रद...