रुद्रपुर, अगस्त 18 -- पंतनगर। जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय के प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के सिविल इंजीनियरिंग विभाग में उत्तराखंड ग्रामीण निर्माण विभाग के अभियंताओं के लिए पंचम प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। दो सप्ताह तक चलने वाले इस प्रशिक्षण में कनिष्ठ व सहायक अभियंताओं को गुणवत्ता परीक्षण के आधुनिक तरीकों की जानकारी दी जाएगी। कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान ने प्राकृतिक आपदाओं की चुनौती पर जोर देते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण अभियंताओं को सुरक्षित व गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य में सक्षम बनाएगा। मुख्य अभियंता अनिल गुप्ता ने इसे अभियंताओं के ज्ञानवर्धन और कार्यकुशलता के लिए उपयोगी बताया। कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय और ग्रामीण निर्माण विभाग के बीच हुए एमओयू के तहत किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...