रुद्रपुर, नवम्बर 25 -- पंतनगर, संवाददाता। जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि पंतनगर में दो दिवसीय उत्तर जोन छात्र अनुसंधान सम्मेलन 'अन्वेषण-2025' का मंगलवार को विधिवत शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में 375 शोधार्थियों ने पोस्टर और मौखिक प्रस्तुतियां दीं। उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि कुमाऊं विवि, नैनीताल के कुलपति प्रो. डीएस रावत, पंतनगर विवि के कुलपति एवं नॉर्थ जोन संरक्षक प्रो. मनमोहन सिंह चौहान, एआईयू के संयुक्त निदेशक व संयोजक डॉ. अमरेंद्र पाणि, कुलसचिव डॉ. दीपा विनय तथा सह संयोजक डॉ.आरएस जादौन रहे। भारतीय विवि संघ (एआईयू) के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो. डीएस रावत ने युवाओं को शोध में जिज्ञासा, नवाचार और विश्लेषणात्मक सोच विकसित करने का आह्वान करते हुए कहा कि भारत का शोध भविष्य युवाओं के साहस और जिज्ञासा पर आधारित है, जो वि...