रुद्रपुर, अगस्त 20 -- पंतनगर। जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में 21 से 23 अगस्त तक 'श्रीअन्न महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। इसका उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) करेंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य श्रीअन्न (मोटे अनाज) की कृषि, पोषण और व्यावसायिक संभावनाओं को बढ़ावा देना है। महोत्सव में विशेषज्ञ व्याख्यान, प्रदर्शनी, किसान संवाद, तकनीकी सत्र और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी विश्वविद्यालय के निदेशक संचार डॉ. जेपी जायसवाल ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...