रुद्रपुर, अगस्त 20 -- पंतनगर, संवाददाता। जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में कुलपति ने संकाय सदस्यों के बीच अतिरिक्त जिम्मेदारियों का पुनर्वितरण किया है। इस फेरबदल के तहत कुछ अधिकारियों को नए पदभार सौंपे गए हैं, वहीं कुछ को उनके वर्तमान दायित्वों से मुक्त कर दिया गया है। मुख्य कार्मिक अधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के मानव विकास एवं पारिवारिक अध्ययन विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ. छाया शुक्ला को सह अधिष्ठाता, छात्र कल्याण का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है। कृषि महाविद्यालय के मृदा विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ. श्रीराम को संस्थापना अधिकारी का अतिरिक्त दायित्व प्रदान किया गया है। वहीं विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ. ओम प्रकाश को अपर अधिष्ठाता, छात्र कल्या...