रुद्रपुर, जून 27 -- पंतनगर, संवाददाता। जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय पंतनगर में शुक्रवार को चैलेंजेज एंड ऑपर्च्युनिटीज इन एग्रीकल्चर एंड एलाइड साइंसेस टूवर्ड्स ए सस्टेनेबल फ्यूचर विषय पर तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ हुआ। सम्मेलन विश्वविद्यालय एवं सोसायटी फॉर एडवांसमेंट इन एग्रीकल्चर एंड एलाइड साइंसेस लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में डॉ. रतन सिंह सभागार में हो रहा है। सम्मेलन का उद्घाटन कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान ने किया। उन्होंने कहा कि सतत कृषि का मार्ग केवल शिक्षण, अनुसंधान और प्रसार के समन्वय से ही संभव है। उन्होंने कहा कि आज के समय में पारंपरिक ज्ञान के साथ-साथ आधुनिक तकनीकों जैसे स्मार्ट कृषि, पेटेंट, उत्पाद विकास एवं वैज्ञानिक प्रकाशन को प्राथमिकता देना होगा। उन्होंने कृषि को नवाचार-आधारित एवं रोजगार सृजन...