रुद्रपुर, फरवरी 21 -- पंतनगर, संवाददाता। जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के एक कर्मचारी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। शुक्रवार सुबह उसका शव नगला गोलगेट के पास सड़क किनारे से बरामद हुआ। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस के अनुसार, थल पिथौरागढ़ निवासी 52 वर्षीय जगदीश राम पुत्र स्व. गोपाल राम पंतनगर विवि के टैगोर भवन की मेस में नियमित कर्मचारी था। वह नशे का आदी था और यहां परिसर की पीजी कॉलोनी के आवास में अकेले रहता था। जबकि उसकी पत्नी और बेटा गांव में रहते हैं। शुक्रवार सुबह दुकानदारों ने उसे गोलगेट के पास सड़क किनारे मृत अवस्था में पड़ा देखा। उन्होंने उसे 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। पड़ोसियों ...