रुद्रपुर, दिसम्बर 21 -- पंतनगर, संवाददाता। पत्थरचट्टा अनुसंधान केंद्र से खैर के चार बहुमूल्य पेड़ काट लिए गए और पंतनगर विश्विविद्यालय का सुरक्षा तंत्र कुंभकर्णी नींद सोता रहा। मामले में एक हफ्ते बाद भी किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय के कृषि वानिकी अनुसंधान केंद्र (एएफआरसी) से 13-14 दिसंबर को चोरों ने खैर के 28-30 साल पुराने चार पेड़ काटकर लकड़ी ठिकाने लगा दी। 15 दिसंबर को ड्यूटी पर पहुंचे केंद्र के कर्मचारियों और सुरक्षा गार्डों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने केंद्र प्रभारी डॉ. आशुतोष दुबे को सूचना दी। इसके बाद डॉ. दुबे ने मौका मुआयना कर निदेशक प्रशासन, नियंत्रक, सुरक्षा विभाग और पुलिस को सूचना दी है। लेकिन एक सप्ताह के बाद भी किसी के खिलाफ एफआईआर या कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जबकि काटे गए पेड़ों की की...