नैनीताल, जुलाई 21 -- नैनीताल। मानसखंड मंदिर माला योजना के तहत नैनीताल की भोटिया मार्केट को अन्यत्र स्थानांतरित किया जाना है। इसी क्रम में लोक निर्माण विभाग की ओर से पंत पार्क में नए सिरे से तैयार की गई दुकानों को व्यापारियों को हस्तांतरित कर दिया गया है। सोमवार से व्यापारियों ने अपने-अपने दुकानों में इंटीरियर का कार्य शुरू कर दिया है। भोटिया मार्केट की दुकान संचालिका पिंकी भोटिया ने बताया कि सभी व्यापारी अपनी दुकानों के आंतरिक सज्जा का कार्य करवा रहे हैं। जल्द वे सामान को इन दुकानों में स्थानांतरित कर देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...