रुद्रपुर, फरवरी 2 -- पंतनगर, संवाददाता। जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय में प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर व असिस्टेंट लाइब्रेरियन समेत अन्य पदों पर भर्तियां निकली हैं। यूनिवर्सिटी ने योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 28 फरवरी नियत की गई है। अभ्यर्थी विवि की ऑफिशियल वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.जीबीपीयूएटी.एसी.इन पर आवेदन कर सकते हैं। गोविंद बल्लभ पंत यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी ने प्रोफेसर के 75, एसोसिएट प्रोफेसर के 99, असिस्टेंट प्रोफेसर के 80, असिस्टेंट लाइब्रेरियन के 02 व असिस्टेंट डायरेक्टर के 04 सहित कुल 260 पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं। आवेदन करने के लिए पद के अनुसार अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है। प्रोफेसर पद के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय से पीएचडी और 1...