नई दिल्ली, मार्च 12 -- भारत के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत बुधवार को शादी के बंधने जा रही हैं। शादी के फंक्शन मंगलवार से शुरू हो चुके हैं। पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी, पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना जैसे बड़े नाम शादी में शिरकत करने के लिए उत्तराखंड पहुंच चुके हैं। धोनी मंगलवार को देहरादून एयरपोर्ट पर दिखे थे। धोनी और रैना ने संगीत सेरेमनी में खूब रंग जमाया। दोनों ने 'दम दम मस्त कलंदर' पर जमकर डांस किया। धोनी और रैना के साथ ऋषभ भी थिरकते हुए नजर आए। यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा। धोनी और रैना के अलावा पृथ्वी शॉ और नीतीश राणा भी शादी में शिरकत करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और सुपरास्टार क्रिकेटर विराट कोहली भी शादी में शामिल हो सकते हैं। साक्षी की शादी बिजनेसमैन अंकित च...