नैनीताल, जून 27 -- नैनीताल। नैनीताल के मल्लीताल पंतपार्क के समीप शुक्रवार को एक बोलेरो अनियंत्रित होकर नगरपालिका परिसर में आ गिरी। गनीमत रही कि उस समय आसपास कोई वाहन या राहगीर नहीं था। जिससे बड़ा हादसा टल गया। लोगों ने बताया कि बोलेरो में दो लोग सवार थे। दुर्घटना होते ही दोनों वहां से फरार हो गए। पालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल का कहना है कि वाहन से पालिका संपत्ति का जो भी नुकसान हुआ है, चालक से उसकी भरपाई कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...