रुद्रपुर, नवम्बर 16 -- पंतनगर। जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कृषि महाविद्यालय के कीट विज्ञान विभाग में पंतनगर स्वास्थ्य संजीवनी संस्था के सहयोग से प्रभु नेत्रालय, रुद्रपुर द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन हुया। उद्घाटन कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान ने किया। कार्यक्रम में अधिष्ठाता डॉ. सुभाष चन्द्र, संजीवनी संस्था के अध्यक्ष डॉ. प्रमोद मल्ल, उपाध्यक्ष डॉ. एनके सिंह और कोषाध्यक्ष प्रभाकर जोशी मौजूद रहे। कुलपति ने कहा कि संजीवनी संस्था द्वारा किया गया यह प्रयास सराहनीय है और इससे परिसरवासियों को बड़ा लाभ मिलेगा। शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अंकित गुप्ता ने मरीजों की जांच की और 20 मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चयन किया। प्रभु नेत्रालय की टीम डॉ. उत्कर्ष, ऑप्टोमेट्रिस्ट रोहित शर्मा, स्वीटी सरकार, ज्योति नेगी और ...