रुद्रपुर, सितम्बर 27 -- पंतनगर, संवाददाता। पंतनगर-देहरादून-पिथौरागढ़ हवाई मार्ग पर संचालित फ्लाई बिग की उड़ान सेवा 25 अक्तूबर तक पूरी तरह बंद कर दी गई है। कंपनी ने एयरपोर्ट अथॉरिटी को मेल भेजकर इसकी पुष्टि की है। कंपनी ने मौसम और तकनीकी दिक्कतों को इसका कारण बताया है। हालांकि, सूत्रों के अनुसार यात्रियों की कम संख्या भी इसका एक कारण है। फ्लाई बिग का 19 सीटर डीएचसी-6-400 ट्विन ऑटर विमान पंतनगर से उड़ान भरता था। पिछली उड़ान 18 सितंबर को हुई थी, उसके बाद से कोई उड़ान नहीं आई। फ्लाई बिग ने लगभग एक साल पहले क्षेत्रीय संपर्क योजना (आरसीएस) के तहत यह सेवा शुरू की थी। इस सेवा से यात्रियों को बड़ी सुविधा मिली थी। पंतनगर से पिथौरागढ़ का सफर केवल 25-30 मिनट और पिथौरागढ़ से देहरादून का सफर 70-75 मिनट में पूरा होता था। हालांकि, पिछले कुछ महीनों से खरा...