रुद्रपुर, अगस्त 12 -- पंतनगर। गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के प्रौद्योगिकी महाविद्यालय में भारत रत्न पंडित गोविन्द बल्लभ पंत पुरस्कार 2023-24 के लिए दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलवार को हुआ। महाविद्यालय सभागार में आयोजित उद्घाटन समारोह में कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान मुख्य अतिथि रहे। निर्णायक मंडल में डॉ. संजय कुमार, डॉ. ओपीएस नेगी और डॉ. एसके मेंदीरत्ता शामिल रहे। कार्यक्रम में मास्टर्स और पीएचडी के शोधार्थियों ने अपने-अपने शोध कार्य का प्रस्तुतीकरण किया। निर्णायक मंडल ने प्रस्तुतियों के आधार पर अंक प्रदान किए। उद्घाटन पर कुलपति डॉ. चौहान ने छात्रों को प्रकाशन, पेटेंट और सामाजिक सरोकारों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया और शोध में नए अवसरों व तकनीकी विकास पर विचार साझा किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...