रुद्रपुर, अक्टूबर 10 -- रुद्रपुर/पंतनगर। गोविन्द बल्लभ पंत कृषि व प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर में शुक्रवार को स्वरोजगार योजनाओं एवं ऋण वितरण से संबंधित चार दिवसीय ऋण मेला का शुभारंभ किया गया। यह आयोजन कृषि विभाग, उद्यान विभाग, पर्यटन विभाग, मत्स्य विभाग, डेयरी विभाग, सेवायोजन विभाग और अग्रणी जिला प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा के सहयोग से जिला उद्योग केंद्र व जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने संयुक्त रूप से किया। मेले में कई विभागों ने अपने-अपने स्टॉल लगाए, जहां प्रतिभागी किसानों, युवाओं और स्वरोजगार इच्छुक लोगों को विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही विभागीय अधिकारियों ने लाभार्थियों को स्वरोजगार परक योजनाओं से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। उद्योग विभाग की ओर से मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2.0 के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई...